
रांची: झारखंड के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से झारखंड के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है और साथ ही आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन से भी सतर्क रहने का आग्रह किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन आज शाम ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों से भारत में प्रवेश करेगा. इस डीप डिप्रेशन का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. 2 और 3 अक्टूबर को दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज को छोड़कर राज्य के लगभग सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक रांची, रामगढ, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, गुमला, पलामू, गढ़वा और लोहरदगा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 4 और 5 अक्तूबर को राज्य के उत्तरी भाग के जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.



