CrimeHeadlinesJharkhandRanchi

8 से 14 तक नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह, 15 अक्टूबर को बंद, डीजीपी बोले – नक्सली गीदड़भभकी ना करें, जहां छिपे है वही रहे, बाहर निकले तो मार दिए जाएंगे

डीजीपी ने बंद और प्रतिरोध सप्ताह के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। जिलों को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया गया है।

रांची. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने ऑपरेशन ‘कगार’ के खिलाफ प्रतिरोध सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘कगार’ के तहत बर्बर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ 8-14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह और एक दिवसीय बंद बुलाया जाएगा। संगठन के प्रवक्ता संकेत की ओर से जारी विज्ञप्ति में 15 अक्टूबर को पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया गया है। इसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तरी छत्तीसगढ़ शामिल है। प्रेस विज्ञप्ति में गिरफ्तार हुए नक्सलियों को अविलंब कोर्ट में पेश करने, पुलिसिया कार्रवाई रोकने और मुठभेड़ से बचने की सलाह दी गयी है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो संगठन ने पुलिस को इसके विरोध में दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

डीजीपी ने दी चेतावनी

नक्सलियों के बंद और प्रतिरोध सप्ताह पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों की चेतावनी को ‘गीदड़भभकी’ कहा है। अनुराग गुप्ता ने कहा कि नक्सली जहां कहीं भी छिपे हुए है, वहीं छिपे रहे। बाहर निकलने पर मार दिए जाएंगे। जैसे इनके अन्य साथी मारे गए। डीजीपी ने बंद और प्रतिरोध सप्ताह के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। जिलों को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button