
Ranchi. रांची में सभी पर्व सामाजिक सौहार्द और शांति के साथ मनाए जाते हैं, जो शांति समिति के अथक प्रयासों और सहयोग से संभव है। रांची देश में सामाजिक सौहार्द के साथ सभी पर्व मनाने के लिए अच्छा उदाहरण पेश करता है और शांति समिति के सदस्य इसमें प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर काम करते है। उक्त बातें रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने आज बिहार क्लब में आयोजित सर्वधर्म सद्भावना समिति की बैठक में कही। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, प्रशासक सुशांत गौरव, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस राणा समेत शांति समिति के कई सदस्य शामिल हुए।
उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने विशेष रूप से दुर्गा पूजा के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व छोटी-मोटी घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए शांति समिति के सदस्यों से प्रशासन को त्वरित सूचना देने का आग्रह किया। जिला प्रशासन ने प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और कंट्रोल रूम के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, समिति के सदस्यों को सामाजिक निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ध्वनि प्रदूषण संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश
उपायुक्त ने झारखंड हाई कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और सुरक्षा, विशेषकर बिजली और अग्नि सुरक्षा, पर विशेष ध्यान देने की अपील की। दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ और जुलूसों के कारण यातायात जाम और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिन्हें अनुशासन और नियोजन से नियंत्रित किया जा सकता है। उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि अनुशासन के साथ ही राँची को देश का नंबर एक जिला बनाया जा सकता है।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ राँची पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी
वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ राँची पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की।



