रांची में कार्यालय खोलेगी गूगल, विप्रो, टेक महिंद्रा, इनफ़ोसिस और टीसीएस, आईटी सिटी के रूप में मिलेगी शहर को पहचान, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल
सरकार की योजना 100 एकड़ में आईटी सिटी बसाने की है। इन कार्यालयों के खुलने से राज्य के युवाओ को आईटी सेक्टर में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।

रांची. एचईसी स्थित ग्रेटर रांची इलाके में जल्द ही गूगल, विप्रो, टेक महिंद्रा, इनफ़ोसिस और टीसीएस अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर इन आईटी कंपनियों से रांची में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए आम सहमति बन गयी है। आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में इन कंपनियों से बातचीत फाइनल स्टेज में है। सरकार की योजना ग्रेटर रांची इलाके को गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरो की तर्ज पर आईटी हब बनाने की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से साफ़ कह दिया है कि आईटी कंपनियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, उन्हें हर सुविधा प्रदान की जाए जो उन्हें अन्य आईटी कैपिटल्स में मिल रही है। सरकार की योजना 100 एकड़ में आईटी सिटी बसाने की है। इन कार्यालयों के खुलने से राज्य के युवाओ को आईटी सेक्टर में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। अगले पांच सालो में सरकार इस क्षेत्र में राज्य के 50,000 युवाओ को रोजगार दिलाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।



