एसीबी कार्यालय से फाइलें गायब होने का मामला: बाबूलाल के आरोपों को झामुमो ने बताया मनगढंत, विनोद पांडेय ने कहा – हेमंत सोरेन सरकार पूर्ण पारदर्शी और जवाबदेह
सरकारी काम में बाधा डाल रहे है बाबूलाल मरांडी, एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के दफ्तर में सुरक्षा या रेकॉर्ड से जुड़ा जो भी मसला सामने आया है, सरकार आवश्यकतानुसार आगे बढ़ेगी - विनोद पांडेय

रांची. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के दफ्तर से फाइलों के गायब होने के आरोपों को झामुमो ने मनगढंत बताया है। आज झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए भी गैर ज़िम्मेदाराना आरोपों से जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश करने में दिन रात जुटी हुई है। यह बेहद अशोभनीय है। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर काम कर रही है। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के दफ्तर में सुरक्षा या रेकॉर्ड से जुड़ा जो भी मसला सामने आया है, सरकार आवश्यकतानुसार आगे बढ़ेगी। बाबूलाल जी मनगढ़ंत आरोप लगाने की बजाय उनके पास सुबूत है तो सरकार को उपलब्ध कराएं। सरकार आवश्यकतानुसार कार्यवाही करेगी। भाजपा के आदेश निर्देश से नहीं ये सरकार नीति से चलती है।
सरकारी विभागों में ई-ऑफिस व डिजिटलीकरण के ज़रिए रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए उठाये जा रहे कदम
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा, विशेषकर बाबूलाल मरांडी, बिना किसी ठोस तथ्य के संवेदनशील विषयों को तूल देकर प्रशासनिक कामकाज में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। याद दिलाना चाहूंगा कि भ्रष्टाचार और फाइलों के गायब होने की घटनाएं भाजपा शासन के दौरान हुईं, जिन पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। हेमंत सरकार ने राज्य में पारदर्शी व्यवस्था लागू की है और सरकारी विभागों में ई-ऑफिस व डिजिटलीकरण के ज़रिए रेकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। भाजपा का आरोप दरअसल अपनी राजनीतिक ज़मीन खोने की हताशा का परिणाम है। भाजपा नेताओं को नसीहत है कि वे बेबुनियाद बयानबाज़ी छोड़कर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं। झारखंड की जनता जानती है कि किसने राज्य को लूट का अड्डा बनाया और कौन ईमानदारी से विकास के लिए काम कर रहा है। यही वजह है कि भाजपा को सत्ता से बेदखल कर जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व को दिया है, वह भी एक बार नहीं, लगातार दो बार।
बाबूलाल मरांडी ने लगाया था कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब होने का आरोप
आपको बता दे कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कल एंटी करप्शन ब्यूरो के महत्वपूर्ण कमरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की कई फाइलें और कम्प्यूटर्स के हार्डडिस्कस निकाल कर ले जाने का आरोप लगाया था। बाबूलाल ने कहा था कि यह मामला एसीबी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से जुड़े सबूतों को नष्ट करने का गंभीर मामला जान पड़ता है।आप स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं। इससे पहले कि शरारती षड्यंत्रकारी लोग अपनी साज़िशपूर्ण कार्यों की आँच में आपको भी लपेट लें, इस मामले में एफ़आइआर कर तुरंत जॉंच कराईये और कारवाई कीजिये।



