
रांची. दुर्गा पूजा से पहले रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से संदीघ आतंकी अशरफ दानिश की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दानिश को दबोचा है। दानिश के ऊपर स्लीपर सेल से जुड़े होने का शक है। उसके कमरे से 1 देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस, कॉपर शीट, (हथियार सामग्री), हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर, पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बेयरिंग, 4 चाकू, 10,500 रुपये नगद, 1 लैपटॉप और 1 मोबाइल फ़ोन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स, रेस्पिरेटरी मास्क, प्लास्टिक बॉक्स, स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डियोड बरामद किया गया हैं।
आईजी ऑपरेशन और झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकलराज एस. ने बताया कि दिल्ली पुलिस और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा एक सर्च ऑपरेशन में अशरफ दानिश नामक व्यक्ति को रांची से गिरफ़्तार किया गया है। उसके पास कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। 3 जिलों में कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था, बाकी लोगों की किसी तरह की संलिप्तता सामने नहीं आई, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया।
तबारक लॉज में रह रहा था संदिग्ध
संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश रांची के पथलकुदवा के तबारक लॉज में रह रहा था। 23 साल के अशरफ के कमरे में छापेमारी के बाद पुलिस को विस्फोटक बनाने वाली सामग्री मिली है। पुलिस अब अशरफ से पूछताछ कर उसके नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। अशरफ दानिश मूल रूप से बोकारो का रहने वाला है। उसके पिता अभी वकील है, और मां शिक्षिका है। उसका भाई पटना में लॉ की पढ़ाई कर रहा है।



