HeadlinesJharkhandRanchi

नेमरा में नायक की भूमिका में दिख रहे सीएम हेमंत सोरेन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से हो रही हेमंत की तुलना

रामगढ़: नेमरा में पिता शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म पूरा कर रहे सीएम हेमंत सोरेन के व्यवहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की झलक दिख रही है. लोग हेमंत सोरेन की तुलना महात्मा गांधी से कर रहे है. जिस तरह सीएम हेमंत सोरेन बेहद सामान्य पहनावे में गांवों और खेतों की पगडंडियों से होते हुए आम लोगों के बीच जा रहे है, ऐसे में उनकी तुलना महात्मा गांधी से की जा रही है. जिस तरह महात्मा गांधी बेहद सामान्य रहन-सहन और पतली सी लाठी के सहारे तानाशाह अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते थे. उस व्यवहार ने उन्हें औरों से अलग बनाया और उनकी ख्याति पूरी दुनिया में हुई. हेमंत सोरेन भी बेहद सादगी भरे रहन-सहन, तन पर एक धोती नुमा साधारण वस्त्र पहनकर जिस तरह आम लोगों के बीच जा रहे है, उनकी समस्याएं सुलझा रहे है. उससे उनमे गांधी जी की छवि साफ दिख रही है. बताते चले कि सीएम हेमंत सोरेन को बचपन से ही प्रकृति, पेड़, पौधों, पहाड़ों, नदियों से लगाव रहा है. महात्मा गांधी की ही तरह हेमंत सोरेन भी गांवों को ही देश की आत्मा मानते है. उनका भी यही मानना है कि जब गाँव का विकास होगा, तभी राज्य और देश का विकास होगा. उनकी विचारधारा में भी महात्मा गांधी के विचारों की झलक दिखाई देती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button