
रांची: चिरूडीह में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार पदों पर बम्पर बहाली निकाली जाएगी। ये घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज जामताड़ा जिले के मिहिजाम स्थित आम बागान दुर्गा मंडप में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम के दौरान की।
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी सफलता में बहनों की दुआओं का बड़ा योगदान है। इन्हीं आशीर्वादों से वे लगातार तीन बार विधायक बने और वर्तमान में मंत्री पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने घोषणा की कि रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 6,000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। मंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
चिरूडीह में बनेगी गुरुजी की विशाल प्रतिमा:
इस मौके पर उन्होंने दिवंगत गुरुजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घोषणा की कि चिरुडीह गांव में उनकी एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यही वह स्थान है जहां से गुरुजी ने अपने जीवन की दिशा बदली थी। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनके योगदान को याद किया गया।
आयोजन में दीपिका बेसरा, अरुण दास, परवेज रहमान, दानिश रहमान, शांति देवी, यासर नवाज सहित सैकड़ों महिलाएं और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने मंत्री अंसारी के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्ष और भावनाओं के साथ मनाया।