
रांची. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम 6 बजे रांची लाया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर लेकर रांची लौटेंगे। उनके पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से मोरहाबादी लाया जायेगा। इस दौरान शिबू सोरेन के समर्थको के भारी भीड़ होने की संभावना है। मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद कल सुबह पार्टी कार्यालय और विधानसभा में भी उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए लाया जायेगा। दोपहर ढाई बजे शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रामगढ़ के गोला स्थित नेमरा गांव में किया जाएगा।



