
रांची: झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने राज्य में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की थी. यह पहला मौका था जब झारखंड में किसी एक गठबंधन को राज्य की जनता ने लगातार दूसरी बार इतने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता सौंपी.
आज चुनाव खत्म हुए करीब 8 महीने बीत चुके है. मगर आज भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जादू झारखंड की जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करिश्माई नेतृत्व का कमाल है कि झारखंड की जनता को आज भी सबसे ज्यादा भरोसा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ही है.
ऐसा हम नहीं कह रहे. बल्कि एक टीवी न्यूज चैनल के ऑनलाइन पोल में यह बात निकलकर सामने आयी है. न्यूज 18 के ताजा यूट्यूब पोल में झारखंड की जनता ने आधे से ज्यादा वोट हेमंत सोरेन को दिया है. चैनल द्वारा जनता से पूछा गया था कि झारखंड के किस नेता में वह राज्य का भविष्य देखते है. इसके जवाब में लगभग 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुना.
पोल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सर्वाधिक 68 प्रतिशत वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो रहे. जयराम महतो को राज्य की 21 प्रतिशत जनता ने भरोसे के काबिल माना. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को मात्र 9 प्रतिशत और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को केवल 2 प्रतिशत लोगों ने राज्य का भविष्य चुना.