रांची. आय दिन माफियागिरी से संबंधित रील बनाकर इंस्टाग्राम में फेम कमा रहे रिंकू उर्फ़ रिंकू भाई को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिंकू की गिरफ्तारी रांची के भीड़ भाड़ वाले इलाके मेंन रोड के बीचो बीच कुर्सी पर बैठ कर रील बनाने के मामले में हुई है। हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने ना केवल रिंकू को गिरफ्तार किया, बल्कि उससे एक माफीनामा वीडियो भी बनवाया। जिसमे रिंकू अपनी करतूतों के लिए माफ़ी मांगता दिख रहा है। इतना ही नहीं, वह रांची पुलिस और झारखंड पुलिस के जयकारे लगा रहा है। रिंकू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार गुंडागर्दी, धमकी भरी रील और वीडियो अपलोड करता रहता है। मगर अब उसने ऐसा ना करने की बात कही है।
रांची के मेंन रोड में कुर्सी लगाकर रील बनाने वाले रिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ़्तारी के बाद अपनी करतूतों पर माफ़ी मांगने लगा रिंकू, लगाए पुलिस के ‘जयकारे’, देखे वीडियो
