Site icon ranchilive

झारखंड के छात्रों के लिए एचसीएल जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में काम करने का मौका, एचसीएल के प्रारंभिक करियर प्रोग्राम में चयन के बाद सीधे मिलेगा नियुक्ति का अवसर, जानिये योग्यता और प्रोग्राम के लिए कैसे करें आवेदन

रांची. झारखंड के छात्रों के लिए एचसीएल जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी से जुड़कर काम करने का मौका है. एचसीएल अपने Techbee – Early Career प्रोग्राम में झारखंड के छात्रों के सिलेक्शन के लिए सिलेक्शन कैंप का आयोजन करने जा रहा है. इस प्रोग्राम में झारखंड के 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते है. इस प्रोग्राम के लिए वर्ष 2024/25 में 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र आवेदन कर सकते है. एचसीएल के Early Career प्रोग्राम में चयनित होने के लिए CBSE/ICSE छात्रों को सभी विषयों को मिलाकर न्यूनतम 70% अंक और JAC के छात्रों को सभी विषयों को मिलाकर न्यूनतम 60% अंक लाना अनिवार्य है. इसके अलावा IT Role के लिए Maths/Business Maths में न्यूनतम 60 अंक होना जरुरी है. Non-Maths के विद्यार्थी Associate (DPO) role के लिए योग्य होंगे. विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी Associate (DPO) role के लिए योग्य होंगे. सनद रहे कि ITI Diploma या Polytechnic के विद्यार्थी इस प्रोग्राम के लिए योग्य नहीं है. करियर प्रोग्राम में चयन के बाद एक साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति की जाएगी। 

सिलेक्शन कैंप स्थल:

छात्र-छात्रायें अपने सुविधानुसार नजदीकतम स्थल पर सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक पहुँच कर सिलेक्शन कैंप में भाग ले सकते हैं.नीचे देखें सिलेक्शन कैंप की तारीख व स्थान:

दिनांक- 22/07/2025 को TVS मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, जगरनाथपुर में
दिनांक- 23/07/2025 को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, बरियातू में
दिनांक- 24/07/2025 को ATVS मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल), शहीद चौक के नजदीक में

निम्नलिखित दस्तावेज लाना आवश्यक है:

एचसीएल के Techbee – Early Career प्रोग्राम में सिलेक्शन के लिए आयोजित हो रहे सिलेक्शन कैंप में निम्नलिखित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी या फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।
1. Android Phone – वैद्य email ID के साथ
2. ⁠Aadhar Card
3. ⁠10th Marksheet
4. ⁠12th Marksheet

Link for Online registration:
https://registrations.hcltechbee.com/

Note: HCL TechBee में चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी स्तर पर शुल्क नहीं लिया जा रहा है. चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है. किसी भी प्रकार के प्रलोभन या झांसे में आकर शुल्क का भुगतान चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ना करें.

Exit mobile version