Ranchi. रांची-टाटा रोड पर रामपुर चौक के पास कांच लदे टेंपो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक राजेश सिंह चुटिया के निवासी थे। दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक नामकुम से रामपुर की ओर जा रहे थे। उसी क्रम में रामपुर से नामकुम की ओर आ रहे कांच लदे टेंपो से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच वहां से गुजर रहे हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन की पुलिस ने दोनों घायलों को रिम्स पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
नामकुम थानेदार मनोज कुमार ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि मृतक राजेश सिंह चुटिया के निवासी थे। वे अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से रामपुर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में बाइक टेंपों से टकरा गई। हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। थानेदार ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।