Site icon ranchilive

झारखंड के इन जिलों में अगले कई दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना, नहीं मिलेगी आफत की बारिश से राहत

रांचीः झारखंड में बारिश अब आफत लगने लगी है. मॉनसून की एंट्री के बाद शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब बारिश ना हुई हो. रांची में तो लोग परेशान हो चले हैं. कपड़े नहीं सूख रहे हैं. घरों में सीलन पड़ रही है. बच्चों का मैदानों में खेलना दुभर हो गया है. बेतहाशा बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. खास कर सब्जियों की फसल पर जबरदस्त असर पड़ा है. दिक्कत ये है कि आने वाले कुछ दिनों तक इस मुसीबत से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

16 जुलाई के लिए चेतावनी:

मौसम केंद्र, रांची ने 16 जुलाई को उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा. हजारीबाग, रांची, रामगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है.

इसके अलावा 16 जुलाई को ही रांची के कुछ भागों के साथ-साथ बोकारो, गुमला, खूंटी के अलावा देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

17 जुलाई के लिए चेतावनी:

इस दिन पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, कोडरमा और लोहरदगा में भारी बारिश का अनुमान है. इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.

18 से 21 जुलाई के बीच मौसम का हाल:

मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक 18 जुलाई से 21 जुलाई के बीच भी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात के अलावा ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

अब तक हुए वर्षापात की बात करें तो 1 जून से 15 जुलाई तक सिर्फ पांच जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से थोड़ी कम बारिश हुई है. इनमें देवघर, गढ़वा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिला शामिल है. सबसे ज्यादा बारिश के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिला टॉप पर है. यहां अबतक सामान्य से 160 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है.

दूसरे स्थान पर सरायकेला-खरसांवा जिला है. यहां सामान्य से 141 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है. तीसरे नंबर पर रांची जिला है. यहां सामान्य से 134 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. जिन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, वहां धान का बिचड़ा तैयार करने में किसानों को परेशानी हो रही है.

Exit mobile version