
रांची: साल 2023 शुरू हो चुका है. बीते साल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार ने जहां एक ओर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की, तो वहीं कई सियासी चुनौतियों का भी सामना किया. सीएम हेमंत सोरेन के लिए साल 2023 कैसा रहेगा, इस बात को जानने की उत्सुकता ना केवल हुक्मरानों को है, बल्कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को भी ये जानने में दिलचस्पी रहती है कि सूबे के मुखिया का आने वाला भविष्य कैसा रहेगा. किसी के जीवन में गृह-नक्षत्रों की चाल का बड़ा महत्त्व होता है. आम हो या ख़ास, उनकी कुंडली में स्थित ग्रहों की दिशा और दशा से क्रियाकलाप प्रभावित होते है. साल 2023 में सीएम हेमंत सोरेन के गृह नक्षत्र भी काफी कुछ कह रहे है. हम आपको बताने जा रहे है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए साल 2023 कैसा रहने वाला है?
झारखंड के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पीएन चौबे ने सीएम हेमंत सोरेन की कुंडली के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है कि आने वाले समय में सीएम हेमंत सोरेन की राजनीतिक परिस्थिति कैसी रहने वाली है. साल 2023 उनके लिए कैसा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पीएन चौबे के अनुसार साल 2023 सीएम हेमंत सोरेन के लिए बड़ी उपलब्धियों भरा साल रहेगा. मगर उन्हें अपने कैबिनेट के सहयोगियों से सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने आंकलन करते हुए दावा किया है कि सीएम हेमंत सोरेन ना केवल राष्ट्रिय स्तर पर छवि बनाने में सफल होंगे बल्कि सियासी परेशानियों पर भी विजय पाएंगे.
कूटनीतिज्ञ नहीं, मन से सहृदयी है सीएम हेमंत सोरेन:
ज्योतिषीय गणना के अनुसार साल 2023 ना केवल सीएम हेमंत सोरेन के लिए लाभदायक साबित होगा. बल्कि केंद्र और राज्य के संबंध मधुर होने से राज्य की जनता को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. ज्योतिषाचार्य पीएन चौबे की माने तो सीएम हेमंत सोरेन 2022 से जिस राजनीतिक संकट का सामना कर रहे है, उससे उन्हें 2023 के 17 जनवरी के बाद से निजात मिलना शुरू हो जायेगा. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2023 में एक राष्ट्रिय नेता के रूप में पहचान बनाने में सफल होंगे. ज्योतिषाचार्य ने दावा करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन कूटनीतिज्ञ नहीं है. बल्कि वो मन से सहृदयी है. लेकिन सरकार की कुंडली में सरकार के शपथ ग्रहण का वो समय यानी 29 दिसंबर 2019 को दोपहर 2.40 बजे अच्छा नहीं था. उस समय हर्षण योग और श्रवण नक्षत्र था, जो ठीक है. लेकिन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि नहीं होनी चाहिए थी. लग्न तो स्थिर है वृष लग्न मगर अष्टम भाव में पांच ग्रही योग है, जो खाली होना चाहिए था. इसीलिए शपथ ग्रहण का समय ठीक नहीं था. जिस वजह से ये तीन साल का कार्यकाल सरकार के लिए परेशानियों भरा रहा.
कैबिनेट मंत्रियों से हेमंत को रहना होगा सावधान:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए गुरु पॉजिटिव राशि नहीं है. इनके लिए पॉजिटिव राशि है शनि, शुक्र और बुध. वर्तमान में सीएम हेमंत सोरेन के जो गुरु है, वो अच्छे भाव में नहीं है. इस वजह से कम्युनिकेशन में थोड़ी गड़बड़ी होगी. इसकी वजह से उन्हें शारीरिक रूप से पेट में गड़बड़ी, फिसलना जैसी समस्याएं होती रहेंगी. 17 जनवरी के बाद जैसे ही मूल त्रिकोण राशि में शनि आ जाते है, तो लाभ की दृष्टि से अद्भुत संयोग बनेगा. अंततः हेमंत सोरेन सभी परेशानियों से मुक्त हो जायेंगे और जनता के बीच काफी लोकप्रिय होंगे. लेकिन इसके लिए ईमानदारी से जनता के लिए काम करना होगा. इन्हे कैबिनेट में अपने ही लोगों से सावधान रहने की भी जरुरत है.
केंद्र के साथ संबंध मजबूत होंगे:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली को खंगालते हुए ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे ने कहा कि साल 2023 में केंद्र के साथ झारखंड का संबंध मजबूत होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रिय स्तर पर छवि बनाने में सफल होंगे, क्योंकि भारत की कुंडली और इनकी कुंडली दोनों मेल खाती है. दोनों की कुंडली में पंचग्रही योग बना हुआ है. जिसमे सूर्य, शनि, शुक्र, बुध और चंद्र विराजमान है. जिस समय हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण हो रहा था, उस समय देश की कुंडली में भी यही योग था. इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि देश के पटल पर हेमंत सोरेन की पकड़ धीरे-धीरे मजबूत बनेगी.
नए साल में भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होंगे सीएम हेमंत सोरेन:
ज्योतिषाचार्य पीएन चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से वे साल 2023 में मुक्त होंगे. लेकिन इनके मन में संशय हमेशा बना रहेगा, क्योंकि चौथा भाव मन का भाव है. वहां शनि की दृष्टि है. लग्न कुंडली से थोड़ा विषयोग भी बना हुआ है. शनि चंद्रमा का योग भी है. इस वजह से मानसिक उलझन भी बनी रहेगी. मगर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सर्वाधिक सुख प्लानेट शनि मूल त्रिकोण में होगा. जो इन्हे हर परेशानियों से ऊपर निकालने का काम करेगा.