Site icon ranchilive

25 किलो गांजा के साथ हटिया स्टेशन में आरपीएफ ने दो तस्करो को किया गिरफ्तार, रांची रेल मंडल की बड़ी कार्रवाई

रांची. रांची रेल मंडल में नशे की तस्करी के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला रांची के हटिया स्टेशन का है, जहां आरपीएफ टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 25 किलो गांजा भी बरामद किया गया है.

क्या है पूरा मामला

आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम हटिया रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थों को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या-03 पर फुटओवर ब्रिज के पास दो संदिग्ध व्यक्ति तीन बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ बैठे दिखाई दिए. पूछताछ करने पर उनकी पहचान (1) उमेश कुमार, निवासी औरंगाबाद, बिहार और चंद्रदत्त कुमार, निवासी औरंगाबाद, बिहार के रूप में हुई.

उन्होंने बताया कि संदिग्धों के बैग की तलाशी लेने पर कुल 25 किलो गांजा बरामद हुआ. गांजा बरामद होने के बाद, इसकी सूचना तुरंत एएससी आरपीएफ रांची को दी गई. एएससी आरपीएफ रांची के निर्देशानुसार, DD किट से जांच में यह पुष्टि हुई कि बरामद पदार्थ गांजा ही है.

पटना में करनी थी डिलीवरी

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे संबलपुर से यह गांजा ला रहे थे, जिसे अनुग्रह नारायण रोड पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति को सौंपा जाना था. कानूनी प्रक्रिया के बाद बरामद गांजा और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपीएस हटिया को सौंप दिया गया. इस संबंध में जीआरपीएस हटिया में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी)(ii)(सी)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत ₹2,50,000/- आंकी गई है.
Exit mobile version