Site icon ranchilive

कबतक बंद रहेंगी राज्य में शराब दुकाने, नई खुदरा उत्पाद नीति के लागू होने तक कैसे मिलेगी शराब?

रांची. झारखंड में एक सितंबर से नई खुदरा उत्पाद नीति लागू होगी। मगर राज्य में शराब की बिक्री एक से दो दिनों से शुरू हो जायेगी। सरकार ने इसके लिए योजना बना ली है। झारखंड उत्पाद (झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन) नियमावली, 2022 के तहत राजस्वहित में अल्पकालीन वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत नई खुदरा उत्पाद नीति के तहत खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन शुरू होने तक श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत वर्तमान में निर्धारित दर के आलोक में दैनिक पारिश्रमिक पर मानव बल की सेवा ली जाएगी। झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन किया जाएगा। अगस्त तक लॉटरी के माध्यम से निजी एजेंसियों को शराब दुकानों का आवंटन किया जायेगा।

Exit mobile version