HeadlinesJharkhand

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन, देवघर में भारी बारिश के बीच उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, कल से स्पर्श पूजा बंद, अरघा सिस्टम से होगा जलाभिषेक

देवघर: झारखंड के देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज विधिवत उद्घाटन हुआ. झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, श्रम मंत्री संजय यादव और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया. 11 जुलाई से देवघर का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. जहां अब श्रद्धालु सुल्तानगंज से दुम्मा द्वार होते हुए देवघर के बाबा धाम मंदिर में जलाभिषेक करने सीधे पहुंच सकेंगे.

AI के माध्यम से श्रद्धालुओं के पास पहुंचेगी सुविधा:

श्रावणी मेला के उद्घाटन के मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष सबसे खास इंतजाम किए गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मंत्री सुदिव्य कुमार ने आगे कहा कि किसी भी बड़े सफल आयोजन का संचालन तभी होता है जब समाज और स्थानीय लोगों की मदद मिले, इसलिए उन्होंने देवघर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों के साथ बेहतर व्यवहार बनाकर रखें.

मंत्री ने कहा कि इस मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री को भी आना था लेकिन रांची में केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में होने वाली बैठक में शामिल होने की वजह से वह नहीं आ पाए.

झारखंड के सबसे बड़े आयोजनों में श्रावणी मेला का नाम आता है: मंत्री दीपिका पांडे सिंह

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची पंचायती एवं राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि श्रावणी मेले में जो इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सबसे बड़े आयोजनों में श्रावणी मेला का नाम आता है. इस मेले में आसपास के राज्यों के लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के श्रद्धालु यहां आस्था के साथ पहुंचते हैं. इसलिए राज्य सरकार का यह प्रयास है कि बेहतर व्यवस्था के माध्यम से देश दुनिया से आए लोगों की नजर में झारखंड की अच्छी छवि बनी रहे.

स्थानीय लोग बनाते हैं आयोजन को सफल: श्रम मंत्री संजय यादव

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे श्रम मंत्री संजय यादव ने भी अपनी राय रखते हुए कहा कि सिर्फ देवघर ही नहीं बल्कि पूरे संथाल क्षेत्र के लोग इस मेले से लाभान्वित होते हैं. इसलिए साल में एक बार आने वाले इस मेले का इंतजार पूरे क्षेत्र के लोग करते हैं. इस मेले को सफल बनाकर देवघर और आसपास के लोग अपनी सभ्यता का परिचय दें.

वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुई विधिवत पूजा:

दुम्मा द्वार का फीता काटने से पहले तीनों मंत्री समेत जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने मंदिर के तीर्थ पुरोहितों के साथ वैदिक मंत्रों का उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की. वहीं दुम्मा द्वार से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के साथ पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय यादव ने बम बम बोले का नारा लगाया.

इस मौके पर विधायक सुरेश पासवान, विधायक देवेंद्र कुंवर, विधायक उदय शंकर सिंह, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी एपी डुंगडुंग, सीडीओ रवि कुमार, डीडीसी पीयूष सिंहा, एनडीसी शैलेश कुमार, एसडीपीओ अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, जेएमएम संजय शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

j Back to top button