
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की 14 बोगियां बिना चालक और बिना ब्रेक के तेज रफ्तार से दौड़ती हुई दूसरी खड़ी मालगाड़ी से जा टकराईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक के बाद एक बोगियां पटरी से उतरकर नीचे गिर गईं. सभी बोगियों में गिट्टी लोड थी. इस हादसे में रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
कैसे हुआ हादसा?
बरहड़वा रैक लोडिंग यार्ड में एक मालगाड़ी का रैक लोड होकर खड़ा था. अचानक यह रैक बिना किसी सिग्नल या चालक के नियंत्रण के अपने स्थान से लुढ़कने लगा. तेज रफ्तार में यह दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया. हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ती और पटरी से नीचे गिरती दिख रही हैं. इस घटना से यार्ड में अफरातफरी मच गई.
14 बकरियों की मौत:
हादसे के दौरान सौभाग्य से कोई मानव हानि नहीं हुई. हालांकि, सुबह-सुबह स्थानीय लोग अपनी बकरियों को रेलवे पटरी के किनारे चराने के लिए छोड़ गए थे. तेज रफ्तार बोगियों की चपेट में आने से 14 बकरियों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर उस समय कोई व्यक्ति वहां मौजूद होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
रेलवे को भारी नुकसान:
हादसे में रेलवे को भारी आर्थिक क्षति हुई है. मालदा डिविजन और साहिबगंज से क्रेन और अन्य मशीनें मंगवाकर बेपटरी बोगियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. मालदा डिविजन के पीआरओ प्रणय कुमार ने बताया, ‘डीआरएम सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. जांच के बाद शाम तक नुकसान का आकलन हो पाएगा.’
जांच शुरू, दोषियों पर कार्रवाई की बात:
रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रैक के लुढ़कने का कारण तकनीकी खराबी या मानवीय चूक हो सकता है. अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शियों में दहशत:
घटना को लाइव देखने वाले स्थानीय लोग दहशत में हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘यह हादसा इतना भयानक था कि देखकर रोंगटे खड़े हो गए. गनीमत रही कि लोगों की जान बच गई.’
रेलवे की प्रतिक्रिया:
मालदा डिविजन के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे ट्रैक को जल्द से जल्द सामान्य करने और नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें मौके पर काम कर रही हैं.