
रांची: दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन वेंटिलेटर पर हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इसके बारे में सर गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. एके भल्ला ने बताया कि अधिक उम्र होने व बाईपास सर्जरी होने के चलते रिकवरी में समय लग रहा है. साथ ही वह डायबिटिक भी हैं. उनको किडनी और फेफड़े की लंबे समय से बीमारी है. हाल ही में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी आया था, इसके चलते उन्हें ठीक होने में समय लग रहा है. हालांकि, उनकी हालत में पहले से सुधार हो रहा है.
बताया गया कि शरीर के बाएं हिस्से में ब्रेन स्ट्रोक होने से पैरालाइसिस की शिकायत के बाद वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से वह अस्पताल में आईसीयू में वेंटीलेटर पर हैं. इसके चलते झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन करीब एक सप्ताह से दिल्ली में ही रुके हुए हैं. शिबू सोरेन का हालचाल लेने के लिए सर गंगाराम अस्पताल में नेताओं का आना-जाना भी लगा हुआ है.
अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ, सीपीआईएम नेता वृंदा करात, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित तमाम नेताओं ने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना. बता दें कि, शिबू सोरेन को झारखंड में दिशाेम गुरू के नाम से जाना जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य भी दिल्ली में मौजूद हैं, जहां वे शिबू सोरेन की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही हैं.



