Site icon ranchilive

रांची के सिरमटोली बाबा कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाला कासिफ उर्फ हंटर की बाइक जब्त, स्टंटबाज फरार

Ranchi. रांची में नवनिर्मित सिरमटोली बाबा कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट बाजी करने वाले युवक की बाइक रांची पुलिस ने जब्त कर ली है। युवक की बाइक रांची के बूटी सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोला से बरामद हुई है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इलाके में छापेमारी कर बाइक बरामद कर रांची के सदर थाने में जब्त कर लिया है। छापेमारी से पहले ही हंटर उर्फ कासिफ अपनी बाइक दूसरे के घर पर छोड़कर फरार हो गया था। फरार युवक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि युवक पहले भी ऐसे खतरनाक स्टंट सार्वजानिक स्थलों का करता रहा है।

Exit mobile version