Site icon ranchilive

खत्म हुआ रांचीवासियों का लंबा इंतजार, आ गयी रातू रोड फ्लाईओवर के उदघाटन की तारीख, जानिये किस दिन से शुरू होगा रातू रोड फ्लाईओवर में वाहनों का परिचालन

रांची: राजधानी रांची वासियों का पांच दशक का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. रांची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन 19 जून को होगा। यह जानकारी रांची के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी है। नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान संजय सेठ ने इस परियोजना की प्रगति की जानकारी दी और इसके लोकार्पण की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया। गडकरी ने 19 जून को उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सहमति प्रदान की।

यह झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है, जो राजधानी रांची को समर्पित किया जा रहा है। इस कॉरिडोर के चालू होने के बाद रातू रोड क्षेत्र में पिछले चार दशकों से लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगी। वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और शहरवासियों के समय व ईंधन की भी बचत होगी। सांसद संजय सेठ ने कहा, “यह सिर्फ एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि रांची के लाखों नागरिकों को सुविधा और सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। जल्द ही लोकार्पण समारोह की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।”

Exit mobile version