Site icon ranchilive

बम धमाकों से दहला लाहौर, ड्रोन हमलो के बाद पाकिस्तानी सेना ने लाहौर की सड़को पर उतारे टैंक, कराची हवाई अड्डों पर उड़ाने बंद, देखिये पाकिस्तान में तबाही और खौफ का मंजर..

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली. पाकिस्तान अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से उबरा भी नहीं था कि आज सुबह पाकिस्तान के दुसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में सीरियल ड्रोन हमले हुए। लगातार तीन बम धमाकों से लाहौर की सुबह धुवो के गुबार से भर गयी। बताया जा रहा है कि लाहौर के वाल्टन रोड इलाके में ये बम धमाके हुए है।


धमाकों की जगह तक मीडिया को जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे धमाकों से हुए नुकसान का आंकलन अब तक नहीं किया जा सका है। पाकिस्तान में संभावित हमलो को देखते हुए सेना ने लाहौर की सड़को पर टैंक उतारे है।



साथ ही कराची और लाहौर एयरपोर्ट पर उड़ानों को बंद कर दिया है। पाकिस्तान में अफरा तफरी का माहौल है। हर सायें में खौफ और दहशत है। उधर, बलूच लिबरेशन आर्मी ने भी पाकिस्तान में विद्रोह कर दिया है। आज BLA ने पाकिस्तान के 14 आर्मी जवानो को मार गिराया, इसमें कुछ पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारी भी शामिल है।


युद्ध की आशंकाओं के बीच बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की मांग करने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी ने भी अपने हथियारबंद दस्तो को मैदान में उतार दिया है।

Exit mobile version