Site icon ranchilive

रांची में हुआ सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल, डोरंडा क्षेत्र में लॉकडाउन जैसे हालात, सड़के हुई वीरान, लोगो ने घरो की लाइट और खिड़कियों को भी किया बंद, रुट को किया गया डाइवर्ट

Ranchi. रांची में आज सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान डोरंडा क्षेत्र में सड़को को खाली कराया गया और दुकाने बंद कराई गयी। लोगो को संभावित हवाई हमलो से निपटने के लिए जागरूक किया गया। मेकॉन के पास जिला प्रशासन और एनसीसी के सहयोग से मेगा मॉक ड्रिल किया गया।

मॉक ड्रिल में हमलो के दौरान पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस की तत्परता का अभ्यास किया गया। इस दौरान बिजली काटी गयी, जिससे दुशमन को कहीं से भी किसी तरह की रौशनी ना दिखे। इससे पहले लाउड स्पीकर के माध्यम से डोरंडा के लोगो को मॉक ड्रिल की जानकारी भी दी गयी। जिससे लोगो में किसी तरह की कोई घबराहट ना हो।

मॉक ड्रिल के दौरान बंद रही डोरंडा क्षेत्र की सड़के

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के मद्देनजर आज शहर की यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। मॉक ड्रिल के कारण डोरंडा क्षेत्र में आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। ए.जी. मोड़ से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा।

बिरसा चौक में भी बैरिकेडिंग की गयी थी। बिरसा चौक से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले यात्री डोरंडा मोड़ से दाहिने मोड़कर सदाबहार चौक के रास्ते अपने गंतव्यों तक गए। वहीं, मेन रोड अथवा कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाने वाले लोग बिग बाजार से दाहिने होकर होटल रेडिसन ब्लू रोड, कडरू होते हुए अरगोड़ा चौक के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचे।

Exit mobile version