
रांची: झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार वर्ग केजी से वर्ग आठ तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से पूर्वाहन 11:30 बजे तक संचालित होगी. वहीं क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से दिन के 12 बजे तक संचालित की जाएगी.
विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यह आदेश 26 अप्रैल से लागू होगा. इस आदेश के बाद राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित एवं सभी निजी विद्यालयों में नए समय निर्धारण के साथ कक्षाएं संचालित होंगी. सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल के हस्ताक्षर से जारी चिठ्ठी के बाद राज्य में संचालित सभी स्कूल अगले आदेश तक के लिए नए समय सीमा के अनुसार संचालित किए जाएंगे.
राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों के बीमार होने की शिकायतें आ रही थीं. अधिकांश स्कूलों में बच्चों की छुट्टी दोपहर 2 बजे के करीब होती थी, ऐसे में बच्चों के बीमार होने की संभावना ज्यादा होती है.
राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए दिन के 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली धूप में नहीं निकलने की सलाह जारी कर रखी है. आपदा प्रबंधन विभाग के अलर्ट के साथ-साथ चिकित्सकों ने भी बढ़ते तापमान को देखते हुए आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है.
40 या इसके पार पहुंचा तापमान:
रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से बताया गया है कि 24 और 25 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी क्षेत्र और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हीट वेव चलने की बात कही है. वहीं, झारखंड के 24 में से 21 जिलों में अधिकतम पारा 40 या इसके पार पहुंच गया है.
जारी आंकड़े के मुताबिक देवघर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इसी तरह धनबाद 41, दुमका 40, गिरिडीह 40, गोड्डा 41, जामताड़ा 41, पाकुड़ 41, साहिबगंज 40, कोडरमा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर है.