Site icon ranchilive

ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का किया घेराव

रांची. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने के विरोध में आज सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया। घेराव का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू कर रहे थे। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, मंत्री इरफ़ान अंसारी, विधायक सुरेश बैठा, बंधू तिर्की, सुबोधकांत सहाय समेत सैंकड़ो कोंग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

राहुल गांधी लगातार मुद्दों की बात कर रहे है, इससे मोदी सरकार घबरा गयी है

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रहे है, इससे मोदी सरकार बौखला गयी है। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को क्लीन चिट मिल गयी है। मगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ को परेशान करने और मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ऐसे हथकंडे अपना रही है।

 

Exit mobile version