
रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सरहुल से पहले आदिवासी समाज को बड़ी सौगात दी है. रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) का नाम बदलेगा. नया नाम वीर शहीद बुधू भगत यूनिवर्सिटी होगा. हेमंत सोरेन सरकार ने नाम बदलने को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इस बात की जानकारी खुद उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार शहीदों को सम्मान नहीं देगी, तो कौन देगा. क्या बिहार, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में हमारे शहीदों के नाम पर एक भी यूनिवर्सिटी है. हमारे शहीदों के नाम पर यूनिवर्सिटी का नाम होने से छात्र-छात्राओं को अपने शहीदों को जानने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि 2017 में बीजेपी सरकार ने रांची के सबसे पुराने कॉलेज ‘रांची कॉलेज’ का नाम बदलकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी कर दिया था. तब से ही आदिवासी समाज डीएसपीएमयू का नाम बदलकर वीर शहीद बुधू भगत यूनिवर्सिटी करने की मांग कर रहा था.