
रांची. रांची के पंडरा में आजसू नेता भूपल साहू की हत्या के विरोध में आज पंडरा में स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारियों ने दुकाने बंद कराई और सड़क पर टायर जलाकर, बांस बल्लियों से आवागमन अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शन से घंटो इलाके में तनाव बना रहा। जाम की सूचना मिलने पर पंडरा ओपी प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। सड़क जाम के दौरान भाजपा और आजसू के नेता भी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। आपको बता दे कि पंडरा थाना क्षेत्र में जूता दूकान चला रहे आजसू नेता भूपल साहू की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। आज अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूपल साहू के परिजन और स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया था। वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।