HeadlinesJharkhandRanchi

बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद का दिखा मिलाजुला असर, सड़कों पर कम दिखे वाहन

शहर के चौक-चौराहों पर भाजपा समर्थक और नेता उतरे और दुकानों को बंद कराया.

Ranchi. रांची में बुधवार को बीजेपी ग्रामीण जिला महामंत्री इंद्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के विरोध में आज बीजेपी, आजसू, जेकेएलएम सहित अन्य संगठनों ने रांची बंद बुलाया. बंद का रांची में मिलाजुला असर देखने को मिला. शहर के चौक-चौराहों पर भाजपा समर्थक और नेता उतरे और दुकानों को बंद कराया. बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन किया और रोड भी जाम किया. पिस्का मोड़ में केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री संजय सेठ अपने समर्थकों के साथ बंद कराने उतरे.

पिस्का मोड़, हरमू रोड, किशोरगंज चौक, कचहरी चौक, मेन रोड, फिरायालाल चौक, काठीटांड़, रातू रोड और अपर बाजार सहित शहर के कई कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और बंद कराया. बंद का सबसे ज्यादा असर रांची के कांके इलाके में नजर आया. कांके इलाके में ही बुधवार की शाम अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह से ही कांके चौक को भाजपा समर्थको और नेताओं ने पूरी तरह से जाम कर दिया. राष्ट्रिय राजमार्ग 33 पर भी बंद समर्थक उतरे और रोड जाम किया. बंद के दौरान पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी. बंद से निपटने के लिए रांची में एक हजार जवानों की तैनाती की गयी थी.

सड़कों पर उतरे नेताओं को हिरासत में लिया गया

किशोरगंज चौक, मेन रोड, अरगोड़ा समेत अन्य जहानों पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को एहतियातन गिरफ्तार किया गया. उन्हें पीसीआर में बैठा कर ले जाया गया. किशोरगंज चौक से 6 से अधिक नेताओं को प्रिवेंटिव अरेस्ट किया गया. राजधानी रांची में संवेदनशीलता को देखते हुए भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव और भैरव सिंह को भी रांची पुलिस ने सुबह ही हिरासत में लिया. वहीं, राजधानी के विभिन्न इलाकों से प्रदर्शन कर रहे करीब 50 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button