
रांची. जेएसएससी सीजीएल मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पेपर लीक की जांच को लेकर दाखिल याचिका पर चीफ जस्टिस एम एम एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने सभी पक्षों की दलीले सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए सात मई की तारीख निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर अदालत को बताया गया कि प्रथम दृष्टि में पेपर लीक किए जाने का आरोप निराधार है। अब तक की जांच में जो तथ्य आए है उसके अनुसार पेपर लीक होने की मात्र अफवाह फैलाई गई थी। सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने अदालत से परिणाम जारी करने पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की गई। जिस पर अदालत ने रोक हटाने से इनकार करते हुए पूछा कि मामले की जांच कब तक पूरी हो जाएगी? सरकार की ओर से एक माह का समय लगने की बात कही गई। जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की है।