रांची: भ्रष्टाचार के खिलाफ हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा और कठोर एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे है. यही वजह है कि अब सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को ना केवल सस्पेंड कर रही है, बल्कि सेवा से टर्मिनेट यानी बर्खास्त कर रही है. आज हेमंत सोरेन कैबिनेट द्वारा मनरेगा योजना के तहत जेट्रोफा पौधा में गड़बड़ी करने वाली राज्य सेवा की अफसर साधना जयपुरियार को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया. वर्तमान में वह निलंबित चल रही थीं. सरकार के इस कदम से भ्रष्टाचारियों में खलबली मची हुई है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा एक्शन, मनरेगा योजना में गड़बड़ी करने वाली राज्य सेवा की अफसर साधना जयपुरियार बर्खास्त
