
रांची: राज्य सरकार में मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में आंशिक संशोधन किया है. मार्च 2025 के बाद से आवेदिका का आधार लिंक के साथ सिंगल बैंक खाता होना चाहिए. इसी के आधार पर मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलेगी. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में कुल 16 एजेंडों को स्वीकृति दी गई.
बाल पहाड़ी सिंचाई योजना के तहत बाल पहाड़ी बराज के निर्माण पर सैद्धांतिक सहमति दी गई. छठे पुनरीक्षित वेतनमान के परिपेक्ष्य में जनवरी 2006 के पूर्व पदस्थापित झारखंड सचिवालय के सहायक के वेतन निधार्रण के संकल्प को निरस्त करने की स्वीकृति दी गई.
बैठक में मनरेगा योजना के तहत जेट्रोफा पौधा में गड़बड़ी करने वाली राज्य सेवा की अफसर साधना जयपुरियार को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया. वर्तमान में वह निलंबित चल रही थीं.