Site icon ranchilive

गिरिडीह में पिता ने अपनी तीन बेटियों का गला घोंटकर की हत्या, फिर खुद भी लगा ली फांसी, राजमिस्त्री का काम करता था सनाउल अंसारी

Giridih. गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना अंतर्गत महेशलिटी गांव में रहने वाले सनाउल अंसारी ने अपनी तीन बेटियों आफरीन परवीन (12 वर्ष), सफाउल (6 वर्ष), जैबा नाज (8 वर्ष) की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सनाउल ने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था। रमजान महीना चल रहा है, ऐसे में सुबह जब स्थानीय युवको ने सनाउल को सेहरी के लिए बुलाया तो वह नहीं आया, स्थानीय लोगो ने जबरन दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर सनाउल और उनकी तीन बेटियों का शव पड़ा था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version