
रांची. हेमंत सोरेन सरकार में भी अपराधियों की अब खैर नहीं। राज्य सरकार अब ऐसे असामाजिक तत्वों की संपत्ति को ध्वस्त करेगी, जो आपराधिक वारदातों में संलिप्त पाए जाएंगे। आज रांची के नामकुम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हेमंत सोरेन सरकार के प्रशासन ने नामकुम जोरार बस्ती हिंसा मामले में मुख्य आरोपी शत्रुघ्न रॉय के संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। शत्रुघ्न रॉय की रेलवे की जमीन पर बने राजू भोजनालय को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। नामकुम हिंसा मामले में अबतक छह आरोपियों की गिरफ़्तारी हो गयी है। हिंसक घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ऐसे सभी आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन ले सकती है।