HeadlinesCrimeJharkhandRanchi

LIVE SPECIAL: सीएम हेमंत सोरेन का एक्शन, बेलगाम पुलिस कर्मियों-अफसरों पर होगी कार्रवाई, पुलिस कप्तान ने सूची मंगवाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की पुलिस व्यवस्था को लाइन पे लाने की कवायद शुरू कर दी है

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की पुलिस व्यवस्था को लाइन पे लाने की कवायद शुरू कर दी है, बेलगाम पुलिस कर्मी अब सरकार की नजर से किसी कीमत पर नहीं बच पाएंगे। ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हे जनता की सेवा में मन नहीं लग रहा है, उन्हें अब हेमंत सोरेन की सरकार अनुशासन सिखाएगी। राज्य की बेलगाम और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की सूची जिलों से मंगवाई गयी है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य के सभी जिलों और इकाइयों में पदस्थापित गैर-अनुशासित पुलिस अफसरों और कर्मियों की सूची मंगवाई है। सूची मिलने के बाद पुलिस अफसरों और कर्मियों पर राज्य के पुलिस कप्तान सीधी कार्रवाई करेंगे।

डीजीपी अनुराग गुप्ता के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह निर्देश दिया गया है कि राज्य के सभी जिले/इकाई में पदस्थापित गैर-अनुशासित पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की सूची पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करवाया जाए। आदेश की कॉपी सभी रेंज आईजी, डीआईजी को भेजी गई है। आदेश में पुलिसकर्मियों के संबंध में सात बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगा गया है। जिन सात बिंदुओं पर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, उनमे वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनके विरुद्ध आम नागरिकों, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पूर्व में कोई कार्रवाई की गई है, वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनके संबंध जमीन माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ पाई गई है, वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जो कर्तव्य से फरार रहते हैं, वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जो ड्यूटी के दौरान आदतन शराब का सेवन करते हैं, वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जो बिना कारण अवकाश की समय सीमा को स्वतः बढ़ाकर देर से ड्यूटी पर लौटते हैं, वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनपर अपने वरीय पदाधिकारी के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में पूर्व में कार्रवाई की गई है अथवा वे जो अब भी गलत व्यवहार करते हैं, वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप हो या फिर जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं शामिल है।

हेमंत सोरेन सरकार के एक्शन से भ्रष्ट और बेलगाम पुलिस कर्मियों की नींद उड़ गयी है। इस आदेश से पहले भी राज्य में एसीबी और पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट पुलिस अधिकारियो को हवालात की हवा खिलाई है। कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार जनता से जुड़े रहकर जनता के दिलो में रहने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित भी करते रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button