
रांची: झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले पांच साल में रिम्स नए स्वरुप में देखने को मिलेगा. रिम्स के बोझ को कम करने के लिए राजधानी रांची के अंदर एक और मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के षड़यंत्र के बावजूद सरकार ने पांच साल काम किया, इसी का परिणाम जनता ने विपक्ष को चुनाव में दिया है. अभी तो सरकार के नए पारी की शुरुआत है. अभी तो पहला ओवर भी पूरा नहीं हुआ है. आने वाले पांच साल में विपक्ष के हर बॉल में छक्का लगेगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि हमलोग बोलने पर विश्वास नहीं करते, करने पर विश्वास करते है. हमलोग जो कहते है वो करके दिखाते है. सीएम हेमंत सोरेन ने मइयां सम्मान योजना को लेकर कहा कि जहां जहां विपक्ष कि सरकार है, वहां महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता. मध्यप्रदेश में 1100 रूपये और असम के मुख्यमंत्री जो झारखंड में 6 महीना रहकर सरकार को अस्थिर करने में लगे थे, वो महिलाओं को 1200 रूपये देती है, और हम झारखंड में मइयां को 2500 रूपये महीना देते है. सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पिताजी को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लेकर गया, तो विपक्ष वालों ने मेरे मास्क लगाए तस्वीर को वायरल करके अफवाह फैला दिया कि मेरा फेफड़ा फेल हो गया है, विपक्ष वाले इतनी अफवाह फैलाते है.