सदन में गरमाया JAC पेपर लीक का मामला, बीजेपी विधायकों ने की सीबीआई जांच की मांग, मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा – भाजपा को झारखंड की जनता पर भी भरोसा नहीं, तो राज्य की एजेंसियों पर कैसे भरोसा करेगी ?
सुदिव्य सोनू ने कहा - कोडरमा से गिरफ्तार प्रशांत का बीजेपी कनेक्शन है, बाबूलाल ने कहा - अपराधी को हर हाल में सजा मिले

रांची. विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में जैक मेट्रिक पेपर लीक का मामला गरमाया। विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की। भाजपा की मांग पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने तीखी प्रतिक्रिया दी। सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा को राज्य की जांच एजेंसियों पर ही नहीं, यहां की जनता पर भी भरोसा नहीं है। इसीलिए जनता ने भी भाजपा पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हार की हताशा से भाजपा अबतक उबर नहीं पायी है। उन्होंने कहा कि कोडरमा से जिस प्रशांत को पुलिस ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है, उसका संबंध भाजपा से है। भाजपा राजनैतिक नाटक कर रही है, पेपर लीक मामले में कुल आठ लोगो को अबतक गिरफ्तार कर लिया गया है। संबंधित प्रश्नपत्र को जब्त कर अनुसंधान किया जा रहा है, सबकुछ जल्द साफ़ हो जायेगा।
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर कहा कि जांच के लिए हमारी एजेंसिया काफी है। विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है। वे सरकार का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि भाजपा के आने के बाद निजी एजेंसियों के हाथो में परीक्षा सञ्चालन का जिम्मा सौंपा गया, निजी एजेंसियों के कारण ही पेपर लीक हो रहे है। जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तब निजी एजेंसियों को परीक्षा संचालन की इजाजत नहीं मिलती थी। झारखंड में हमारी सरकार की कोशिश है कि हम पुनः परीक्षा संचालन का जिम्मा राज्य सरकार की एजेंसियों के हाथो में देंगे।
पेपर लीक को भाजपा प्रायोजित बताना बचकाना हरकत : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस सरकार में सभी परीक्षाओ का पेपर लीक हो रहा है। सरकार इसे बीजेपी द्वारा प्रायोजित बता रही है, यह बचकाना हरकत है। पेपर जहां से प्रिंट होता है, वही से पेपर लीक हो गया है। उन्होंने कोडरमा से गिरफ्तार प्रशांत के बारे में कहा कि अपराधी का संबंध किसी से भी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए।