Site icon ranchilive

कल से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, तीन मार्च को पेश होगा वार्षिक बजट

रांची. षष्टम झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कल से शुरुआत होगी। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को पहली पारी में प्रश्नकाल और दूसरी पारी में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने के कारण सत्र संचालन नहीं होगा। जबकि 27 फरवरी को वर्ष 2024-25 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी पारी में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान का कार्यक्रम तय है। 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और विनियोग विधेयक को पारित कराया जाएगा। 1 मार्च को शनिवार और 2 मार्च को रविवार होने के कारण सत्र संचालन नहीं होगा। 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पूरक वार्षिक बजट पेश करेंगे। 4 मार्च को बजट पर वाद-विवाद होगा। 5, 6 और 7 मार्च को विभिन्न विभागों की अनुदान मांगो पर चर्चा होगी।

8 और 9 मार्च को शनिवार और रविवार रहने के कारण बैठक नहीं होगी। 10 और 11 मार्च को भी अनुदान मांग पर चर्चा होगी। इसके बाद 12 से 16 मार्च तक होली और अन्य अवकाश के कारण बैठकें नहीं होगी। 17 से 21 मार्च के बीच भी विभिन्न विभागों की अनुदान मांग पर चर्चा होगी। 22 और 23 मार्च को शनिवार और रविवार का अवकाश है। 24 मार्च को को भी अनुदान मांग पर चर्चा होगी, जबकि 25 और 26 मार्च को कई विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को भी कुछ राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प को पेश किया जाएगा।

Exit mobile version