Site icon ranchilive

विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन – विधायक सकारात्मक विचारो के साथ सदन चलाएं

रांची. 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। यह सत्र 27 मार्च तक चलेगा। सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में ही बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों से सकारात्मक विचारो के साथ सदन चलाने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि वे उम्मीद करते है कि विधायक अपने अपने क्षेत्रों के मुद्दों को सदन में रखेंगे। सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत सभी दलों के नेता मौजूद थे।

Exit mobile version