
धनबाद: धनबाद में गुरुवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दर्जनों राउंड गोली चली और बमबाजी की गई। इस घटना में एक ग्रामीण और बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप कंपनी परिसर की है।
बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का परिसर हिंसक झड़प का गवाह बना। कंपनी द्वारा बाउंड्री वॉल का काम शुरू करने पर रैयतों ने विरोध जताया, जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने दर्जनों राउंड गोलियां और बम चलाए। ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष की 15 से ज्यादा बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
कंपनी ने काम शुरू कर दिया, जिससे रैयत भड़क उठे:
कुछ दिनों पहले गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान स्पष्ट किया था कि रैयतों की मांग पूरी किए बिना काम शुरू न किया जाए। बावजूद इसके, आज कंपनी ने काम शुरू कर दिया, जिससे रैयत भड़क उठे और विरोध तेज हो गया।
रंगदारों द्वारा ग्रामीणों पर गोली और बम चलाया गया: रैयत
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रैयतों का कहना है कि आज बाउंड्री वॉल किया जा रहा था। हम सभी लोगों ने मना किया तो वहां के रंगदारों द्वारा ग्रामीणों पर गोली और बम चलाया गया। इस दौरान सुभाष सिंह के सिर पर चोट आई और पैर में गोली लग गई। उसे धनबाद के निजी नर्सिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल सुभाष सिंह ने बताया कि बीसीसीएल और जीएम को कई बार अवैध खनन को लेकर पत्राचार किया है, लेकिन उन सभी पत्राचारों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। आज अवैध खनन करने वालों द्वारा हम सभी ग्रामीणों पर गोली और बम चलाया गया है, जिससे पैर में गोली लगी है।
रैयतों की क्या है मांग:
रैयतों का कहना है कि हमारी जमीन लेने के बाद उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा नहीं किया गया है। रैयतों ने कंपनी पर उनकी मांगों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है।