HeadlinesJharkhand

झारखंड की 56 लाख महिलाओं को मिलेगी दोहरी खुशखबरी, जनवरी में मंईयां सम्मान योजना की एक नहीं, बल्कि दो किस्त आएगी, कुल 5000 रूपये तक खाते में आएंगे खटाखट

रांची. झारखंड की 56 लाख से अधिक महिलाओं की लॉटरी लग गई है. नए साल के पहले महीने में हेमंत सोरेन सरकार उनके बैंक अकाउंट में 5000-5000 रुपए ट्रांसफर करने जा रही है. जी हां. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की हर लाभुक के खाते में इस महीने 5000 रुपए आएंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अगस्त 2024 में प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत हर लाभुक के खाते में 1000 रुपए भेजे जा रहे थे. बाद में हेमंत सोरेन की सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपए करने का फैसला किया. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए की किस्त का इंतजार है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर होना था, लेकिन डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. अब जनवरी में ही दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 दोनों महीने की किस्त लाभुकों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इस तरह एक महीने में महिलाओं को डबल किस्त मिलने जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button