
रांची. झारखंड की अबुआ सरकार लगातार राज्य के लोकल ब्रांड को ग्लोबल ब्रांड बनाने के लिए योजनाएं बना रही है। इसी कड़ी में हेमंत सरकार ने झारखंड की दूध उत्पादन करने वाली कंपनी मेधा डेयरी को बड़ी राशि जारी की है। ब्रांड झारखंड के उत्पादों को घर घर पहुंचाने के लिए संकल्पित हेमंत सरकार ने मेधा के द्वारा बनने वाले पाउडर और मिल्क प्लांट के यूनिट के लिए 320 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। सरकार के इस फैसले से मेधा डेयरी के कर्मियों में उत्साह भर गया है। मेधा डेयरी द्वारा वर्तमान में होटवार स्थित चार यूनिट से सवा दो लाख लीटर दूध का उत्पादन और प्रसंस्करण हो रहा है, सरकार के सहयोग से कंपनी आने वाले दो से तीन वर्षो में पांच लाख लीटर दूध उत्पादन करने वाली कंपनी बन जायेगी। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेधा डेयरी प्लांट का निरिक्षण किया और कंपनी को हर संभव सरकारी मदद देने का भरोसा दिलाया।