
रांची: झारखंड की नयी सरकार में मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन के पास, गृह, कार्मिक प्रशासनिक सुधार के साथ-साथ पथ और भवन निर्माण मंत्रालय है। वहीं, कांग्रेस कोटे से मंत्री बने राधा कृष्ण किशोर को वित्त, वाणिज्य आदि विभाग दिया गया है। पिछली बार भी कांग्रेस के पास ही वित्त विभाग था। नीचे देखिये किस मंत्री को कौन सा विभाग आवंटित किया गया है।