
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. चयनित अभ्यर्थियों को 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच दो पालियों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. प्रथम पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी पाली का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.
उधर, झारखंड हाईकोर्ट में जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में अगली सुनवाई की तारीख सामने आ गयी है. जेएसएससी सीजीएल मामले में अब अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी. पहले यह सुनवाई 3 दिसंबर को होनी थी. अब देखना होगा की झारखंड हाईकोर्ट झारखंड सीजीएल परीक्षा को लेकर क्या फैसला सुनाता है. नीचे दिए गए पीडीएफ में देखिये चयनित अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट..