HeadlinesJharkhandRanchi

रांची के लालजी हिरजी रोड में लगी भयानक आग, 12 दुकाने जलकर हुई राख, देखिये वीडियो और फोटो

रांची: राजधानी रांची के मेन रोड स्थित लालजी हीरजी रोड में भीषण आग लग गई। आग एक कॉमर्शियल भवन में लगी। आगजनी की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लालजी हीरजी रोड घनी आबादी क्षेत्र है। ऐसे में जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक भय का माहौल बना रहा। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची और घंटे भर से अधिक की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में ले लाया।

12 से अधिक दुकानें हुई राख:

इस आगजनी में विभिन्न तरह की 12 से अधिक दुकानें जल कर राख हो गई हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी वहीं पास में बिजली का पोल भी है। ऐसे में आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और तेजी से फैल गई।

इलाके में प्लाईवुड की दुकानें ज्यादा हैं इस वजह से लोगों की सांसें घंटे भर अटकी रही। उसी रास्ते मारवाड़ी कॉलेज के लिए स्टूडेंट्स भी आते जाते रहते हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह मद्रास कैफे के बाद बगल वाली है। आग लगने की वजह से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

बैटरी और इन्वर्टर की दुकानों का ज्यादा नुकसान:

बुधवार की सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दुकानदारों में भगदड़ मच गई। जितनी दुकानें जली उसमें सबसे अधिक नुकसान बैटरी और इन्वर्टर की दुकानों का होने का बताया जा रहा है। आगजनी को नियंत्रित किए जाने के बाद इलाके के दुकानदार हुई नुकसान का जायजा ले रहे हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranchi LIVE (@ranchilivenews)

कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मचने की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा। अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। अब मामले की जांच के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आग कैसे लगी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button