
रांची. कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन क्या वापस झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल होंगे। क्या भाजपा से चंपाई का मोह भंग हो गया है। भाजपा विधायक चंपाई सोरेन विधानसभा चुनाव में भले ही भाजपा के टिकट से जीत गए हो, मगर उनका मन शायद बीजेपी में लग नहीं रहा है। चुनाव के दौरान कोल्हान में उनका करिश्मा नहीं चला और बीजेपी कोल्हान से अधिक सीटे नहीं निकाल पायी। चुनाव खत्म हुए तो भाजपा में आपसी सर फुटौवल शुरू हो गया। नेता एक दूसरे के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ने लगे। हार की समीक्षा के लिए बुलाई गयी बैठक में चंपाई सोरेन नहीं पहुंचे। यहीं से ये खबरें भी आने लगी कि शायद चंपाई सोरेन घर वापसी करना चाहते है। आज चंपाई सोरेन ने इस खबर का खंडन कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा – सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करवा कर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें।
सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करवा कर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था।
कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें।— Champai Soren (@ChampaiSoren) December 1, 2024
चंपाई के इस ट्वीट ने भले ही कुछ पल के लिए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। मगर चंपाई सोरेन सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी है। वे सियासत की हर धुरी को भांप लेते है और वक्त पड़ने पर अपना निर्णय लेते है। जेएमएम से अलग होने से पहले भी वे बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन करते रहे मगर जब समय आया तो उन्होंने भाजपा में शामिल होकर सबको चौंका दिया था।