Site icon ranchilive

रामगढ़ में बीजेपी नेता पर लगा बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी करने का आरोप, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा जेल

रामगढ़: रामगढ़ के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक बीजेपी नेता पर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बुधवार को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी बीजेपी नेता रविकांत सिंह को जेल भेज दिया. खबर के मुताबिक रिवर साइड निवासी गीता देवी अपने घर में भतीजी के साथ अकेली थी. इसी मौके का फायदा उठाकर बीजेपी नेता रविकांत सिंह बच्ची के घर गया और पीने के लिए पानी की मांग की. जब बच्ची आरोपी के लिए पानी लेकर आयी तो आरोपी रविकांत ने जबरन बच्ची का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत शुरू कर दी. आरोपी बच्ची के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. जब बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने बाद में आरोपी को दबोचकर हवालात पहुंचा दिया.

Exit mobile version