
नयी दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) पर अडानी समूह के 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी की खबर के बाद सोशल मीडिया में भूचाल आ गया. सवाल उठने लगे कि एनडीटीवी पर अडानी के कब्जे के बाद पत्रकार रविश कुमार का क्या होगा. क्या रविश कुमार एनडीटीवी से इस्तीफा देंगे. इन खबरों या अटकलों पर आज रविश कुमार ने विराम लगाते हुए अपनी बात रखी. रविश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा,”माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
माननीय जनता,
मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका,
रवीश कुमार,
दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर— ravish kumar (@ravishndtv) August 24, 2022