रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे सबके सामने आ चुके है। इन नतीजों में कहीं बीजेपी तो कहीं झामुमो गठबंधन को जीत मिलती दिख रही है। मगर अधिकांश एग्जिट पोल राज्य में बीजेपी की शानदार वापसी का अनुमान लगा रहे है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में तब्दील हुए, तो बीजेपी राज्य में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। आइये जानते है किस एग्जिट पोल ने बीजेपी को कितनी सीटें दी है।
- MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 42-47 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 25-30 सीटें और अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाती दिख रही हैं।
- CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी+ को 45-50 सीटें, कांग्रेस+ को 35-38 सीटें और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें।
- AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल में आईएनडीआईए को 53 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है.