HeadlinesJharkhandJharkhand Vidhansabha Chunav 2024PoliticsRanchi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में किया चुनावी रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, देखिये पीएम मोदी के रोड शो की तस्वीरें..

Ranchi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रांची के ओटीसी मैदान से रातू रोड न्यू मार्केट चौक तक चुनावी रोड शो किया। पीएम रांची, खिजरी और कांके विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे। प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 5 बजे ओटीसी मैदान से शुरू हुआ। इस दौरान पीएम को देखने के लिए सड़क किनारे लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रधानमंत्री के स्वागत और अभिनंदन के लिए भाजपा महानगर की ओर से जगह जगह मंच बनाये गए थे। पीएम के रोड शो के दौरान रातू रोड में ट्रैफिक आम लोगो के लिए बंद कर दिया गया था और हर गली मोहल्लो के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी।